Course info
इस पाठ में हम इसी बात की परीक्षा करने का प्रयत्न करेंगे कि क्या मानवीय व्यवहार का अध्ययन वैज्ञानिक पद्धति से किया जा सकता है ? वैज्ञानिक ज्ञान की सीमायें क्या हैं? तथा वैज्ञानिक ज्ञान के अतिरिक्त सैद्धांतिक चेतना (Theoretical consciousness) के और कितने स्तर हो सकते हैं? अन्तःकरणों में प्रमुख 'मन' की अवधारणा का महाभारत, भारतीय दर्शन,वेदान्त आदि में समृद्ध विवेचन किया गया है। मन एवं मन की प्रक्रियाओं पर भारतीय दर्शनों में चिन्तन किया गया है।
इस अध्याय में भारतीय मनोविज्ञान का स्वरूप के बारे में वर्णन किया गया है इसके अध्ययन के पश्चात छात्र भारतीय मनोविज्ञान का स्वरूप का संक्षिप्त वर्णन कर सकेंगे।